उरुवा में बाल बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता: बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा, विजेताओं का जिला स्तर के लिए चयन
गोरखपुर। उरुवा विकास खंड में माल्हनपार के महाराणा प्रताप एकेडमी में ब्लॉक स्तरीय बाल बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।मनोज कुमार सिंह ने कहा, “खेलों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों की लगन ने इस आयोजन को यादगार बनाया।” वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक व प्रदेशीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चंद ने जोड़ा, “शिक्षा के साथ खेलों का समन्वय बच्चों का मनोबल बढ़ाता है और उनकी छिपी क्षमताओं को उजागर करता है।”प्रतियोगिता में खो-खो (जूनियर बालिका) में कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कंधला और प्राथमिक बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय, देवापार की टीमें विजेता रहीं। कबड्डी में पीएम श्री विद्यालय, टिकरी बुजुर्ग ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। विजेताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया।कार्यक्रम में संजय सिंह, गिरीश चंद्र सैनी, इंद्रभान, मारकंडे गुप्ता, राजाराम, पन्ने लाल यादव, आदर्श प्रताप सिंह व एकेडमी निदेशक सन्नी सिंह उपस्थित रहे। अरविंद चंद और ब्लॉक मंत्री रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की, जबकि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स एकेडमी ने संचालन किया।मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह आयोजन बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ।