कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्ता
रगोरखपुर। कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की। सोमवार को पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों, श्रीकेत सिंह उर्फ प्रिंस सिंह और अरुण राजभर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने श्रीकेत सिंह (पुत्र विनोद सिंह, निवासी उसका, मीरपुर, चिलुआताल) और अरुण राजभर (पुत्र सूरज राजभर, निवासी डोहरिया बाजार, तारनचक, चिलुआताल) को पकड़ा।
इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। 6 अक्टूबर 2025 को वादी की बाइक चोरी होने की शिकायत पर थाना कोतवाली में मुकदमा (सं. 0226/2025, धारा 303(2) बीएनएस) दर्ज हुआ था। पुलिस ने त्वरित जांच और सुराग के आधार पर दोनों को धर दबोचा।बरामदगी के बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस जोड़ी गई।
पूछताछ में अन्य चोरी की वारदातों में संलिप्तता की जांच जारी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा रंजन, चौकी प्रभारी नगर निगम, कांस्टेबल अंकित कुमार, मिथिलेश यादव और मनोज कुमार शामिल थे।