गोरखपुर में एसएसपी राज करन नय्यर ने तीन थानाध्यक्षों का किया तबादला

गोरखपुर में एसएसपी राज करन नय्यर ने तीन थानाध्यक्षों का किया तबादला

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राज करन नय्यर ने जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए तीन थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल के तहत चिलुआताल थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव को पिपराइच थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। तिवारीपुर थाना प्रभारी सूरज सिंह को चिलुआताल थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि उपनिरीक्षक अरुण कुमार को तिवारीपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। 

यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने नए कार्यस्थलों पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करें और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दें। यह कदम गोरखपुर में हाल की घटनाओं, विशेषकर पिपराइच क्षेत्र में हुई घटनाओं के बाद पुलिस कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है। 

Previous articleकिंजल सिंह ने संभाला परिवहन आयुक्त का पद, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
Next articleकरनाल के लिए कृषक प्रशिक्षण बस रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here