किंजल सिंह ने संभाला परिवहन आयुक्त का पद, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

किंजल सिंह ने संभाला परिवहन आयुक्त का पद, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

लखनऊ। आईएएस अधिकारी किंजल सिंह ने किया परिवहन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और विभागीय कार्यों, योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समयबद्धता के साथ पूरा करें, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके। 

किंजल सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कहीं भी शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही या जवाबदेही में कमी की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहने और नागरिकों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखी जाए, ताकि आम जनता में परिवहन विभाग के प्रति सकारात्मक धारणा बने। किंजल सिंह ने नागरिक सेवाओं को प्राथमिकता देने और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। यह कदम उत्तर प्रदेश में परिवहन सेवाओं को और अधिक सुगम और जन-केंद्रित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। 

Previous articleगाजा युद्ध पीड़ितों के नाम पर करोड़ों की ठगी, यूपी एटीएस ने भिवंडी से तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
Next articleगोरखपुर में एसएसपी राज करन नय्यर ने तीन थानाध्यक्षों का किया तबादला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here