गाजा युद्ध पीड़ितों के नाम पर करोड़ों की ठगी, यूपी एटीएस ने भिवंडी से तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

गाजा युद्ध पीड़ितों के नाम पर करोड़ों की ठगी, यूपी एटीएस ने भिवंडी से तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गाजा युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए क्राउडफंडिंग के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) श्री अमिताभ यश ने बताया कि अभियुक्तों मोहम्मद अयान, जैद नोटियार और अबू सूफियान ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर मार्मिक वीडियो पोस्ट कर लोगों की भावनाओं का दुरुपयोग किया और देशभर, विशेषकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों से लाखों रुपये जुटाए।

श्री यश ने वीडियो बाइट में खुलासा किया कि जुटाई गई राशि का बड़ा हिस्सा गाजा पीड़ितों तक नहीं पहुंचा, बल्कि अभियुक्तों ने इसे व्यक्तिगत लाभ और अवैध गतिविधियों में खर्च किया। यूपी एटीएस को खुफिया सूचना मिलने के बाद लखनऊ में धारा 152, 318(4), और 61(2) BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। गैर-जमानती वारंट हासिल कर 20 सितंबर 2025 को भिवंडी में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। अभियुक्तों को मुंबई कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। श्री यश ने बताया कि जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि जुटाई गई राशि का उपयोग देश-विरोधी गतिविधियों में तो नहीं हुआ। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि ऑनलाइन क्राउडफंडिंग में भाग लेने से पहले अभियान की प्रामाणिकता जांच लें। यह कार्रवाई सोशल मीडिया के दुरुपयोग और ठगी के खिलाफ कड़ा संदेश देती है।

अपडेट

Previous articleसिकरीगंज हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मातम
Next articleकिंजल सिंह ने संभाला परिवहन आयुक्त का पद, अधिकारियों को दी सख्त हिदायत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here