बस्ती पुलिस ने लॉकेट छीनने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, सरगना सहित आठ गिरफ्तार

बस्ती पुलिस ने लॉकेट छीनने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, सरगना सहित आठ गिरफ्तार

बस्ती। बस्ती पुलिस ने महिलाओं के गले से लॉकेट छीनने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर की सूचना पर लालगंज पुलिस ने भक्तुपुर के पास कुवानो नदी की पुलिया पर छापेमारी कर गैंग के सरगना सहित आठ लुटेरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शत्रुघ्न उर्फ पंगुल, विवेक, इंद्रजीत, गौरी शंकर, विनीत, बालकेश, एक अन्य विवेक और एक बाल अपचारी के रूप में हुई, सभी थाना लालगंज क्षेत्र के निवासी हैं। 

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चार लॉकेट, दो चाकू और दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। गैंग के सरगना शत्रुघ्न उर्फ पंगुल ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे राह चलती महिलाओं को निशाना बनाते थे और सुनसान इलाकों में लॉकेट छीनकर फरार हो जाते थे। शत्रुघ्न और बालकेश के खिलाफ पहले से गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। 

इस ऑपरेशन में स्वाट टीम प्रभारी संतोष गौड़, एस.ओ.जी. प्रभारी विकास यादव, थानाध्यक्ष मुंडेरवा प्रदीप सिंह और थानाध्यक्ष लालगंज की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना की और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा। अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

Previous articleरक्तदान महादान: डीआईजी डॉ. डीके मिश्रा बोले, एक यूनिट रक्त से बचती हैं तीन जिंदगियां।
Next articleसरदार पटेल कॉलेज में कबड्डी प्रतियोगिता: जय चौबे ने किया उद्घाटन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here