दो शातिर चोर धराए, चोरी की दो घटनाओं का खुलासा

 दो शातिर चोर धराए, चोरी की दो घटनाओं का खुलासा

संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बुधवार को कबीर चौरा मार्ग, हाइवे काला गेट के पास से दो शातिर चोरों, ओम नरायन राय उर्फ गोपाल राय और गौतम तिवारी, को गिरफ्तार कर चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात, चोरी के उपकरण और 12 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। 

पुलिस कार्रवाई और बरामदगी

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अशोक कुमार दूबे, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र गौड़ की टीम ने चोरों को धर दबोचा। अभियुक्तों की पहचान ओम नरायन राय उर्फ गोपाल राय (निवासी मंसूरिया, थाना बांसगांव, गोरखपुर, हाल पता कृष्णानगर, कपिलवस्तु, नेपाल) और गौतम तिवारी (निवासी नगुआ, थाना महुली, संतकबीरनगर) के रूप में हुई। 

बरामद सामान में 27.220 ग्राम पीली धातु के जेवरात, 149.030 ग्राम सफेद धातु के जेवरात, एक मोबाइल, कपड़े, चोरी के उपकरण (हथौड़ी, छेनी, पिलास, हेक्सा ब्लेड), और तीन जिंदा कारतूस शामिल हैं। 

खुलासा हुईं घटनाएं

1. 9 अगस्त 2025: पीड़ित ओमप्रकाश के बड़गों स्थित मकान में चैनल का ताला और गैलरी का दरवाजा तोड़कर चोरों ने जेवरात और नकदी चुराई। इस मामले में मुकदमा संख्या 412/2025, धारा 305(A)/331(4) बीएनएस दर्ज है।  

2. 29 अगस्त 2025: पीड़ित जयशंकर पांडेय के औद्योगिक नगर, कैलाश नगर पूर्वी स्थित मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल और आधार कार्ड चुराया गया। इस मामले में मुकदमा संख्या 456/2025, धारा 305(A)/331(4) बीएनएस दर्ज है। 

अभियुक्तों का कबूलनामा

कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि ओम नरायन राय का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसके खिलाफ गोरखपुर के बांसगांव, गगहा, और सिकरीगंज थानों में चोरी और बरामदगी से संबंधित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में चोरों ने स्वीकार किया कि वे चोरी का सामान आपस में बांट लेते थे और बरामद सामान उसी चोरी का हिस्सा है। 

गिरफ्तारी करने वाली टीम 

उपनिरीक्षक अशोक कुमार दूबे, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, और कांस्टेबल धर्मेंद्र गौड़।

Previous articleखजनी पुलिस की बड़ी सफलता, 8 शातिर चोर गिरफ्तार, 1 करोड़ का चोरी माल बरामद।
Next articleनेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर मंडलायुक्त-डीआईजी ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here