यूपी: 28 आईपीएस अधिकारियों के बड़े तबादले, प्रमुख नियुक्तियां जारी

यूपी: 28 आईपीएस अधिकारियों के बड़े तबादले, प्रमुख नियुक्तियां जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल के तहत 28 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है। हाल ही में प्रमोशन पाए अधिकारियों को भी नई तैनाती दी गई है। 

मुरादाबाद में डॉ. भीमराव अंबेडकर अकेडमी के डीजी राजीव सभरवाल को डीजी पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है। मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के एडीजी सतीश गणेश की लखनऊ वापसी हुई, जहां उन्हें एडीजी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई। मोदक राजेश को आईजी जीआरपी, के. सत्यनारायण को एडीजी एंटी करप्शन, सुभाष चंद्र दुबे को आईजी महिला एवं बाल सुरक्षा, और अनीस अंसारी को डीआईजी पीएसी लखनऊ बनाया गया। देव रंजन को डीआईजी स्थापना का पद सौंपा गया। 

प्रमोशन पाए अधिकारियों में डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को सेनानायक वाराणसी, सर्वोदय चंद्र यादव को एसपी एसएसएफ, पंकज पांडेय को एसपी पीएसी मुख्यालय, महेंद्र पाल को सेनानायक एसएसएफ सहारनपुर, शुभम पटेल को एसपी तकनीकी सेवाएं, और मनोज अवस्थी को सेनानायक 12वीं पीएसी फतेहपुर बनाया गया। अशोक कुमार को एसपी पावर कार्पोरेशन, सुंदरकांत मीणा को एसपी इंटेलीजेंस कानपुर, रोहन झा को एएसपी साइबर क्राइम लखनऊ, और निहारिका शर्मा को सेनानायक पीएसी गोरखपुर की नियुक्ति दी गई। 

संजीव बाजपेयी को सेनानायक पीएसी एटा, अनिल कुमार को प्रधानाचार्य पीटीएस गोरखपुर, ब्रजेश गौतम और ओमप्रकाश सिंह को डीजी मुख्यालय, ओमप्रकाश द्वितीय को डीजीपी मुख्यालय, अजीजुल हक को पुलिस मुख्यालय, विनय कुमार सिंह को एसपी एटीएस, अशोक कुमार को एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड, संजय राय को एसपी इंटेलीजेंस अयोध्या, आनंद कुमार द्वितीय को एसपी इंटेलीजेंस बरेली, और संजय कुमार द्वितीय को एसपी इंटेलीजेंस गोरखपुर बनाया गया। 

ये तबादले योगी सरकार की पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने की रणनीति का हिस्सा हैं। अधिकारियों को तत्काल पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में सुधार की उम्मीद है।

Previous articleतहसील दिवस पर डीएम व एसएसपी ने सुनीं जनता की फरियादें, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
Next articleSP सूरज कुमार राय की अनोखी पहल, काबिलियत से थाने की कमान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here