गीडा में ₹2,251 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, डबल इंजन सरकार की नई पहल

 गीडा में ₹2,251 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, डबल इंजन सरकार की नई पहल

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश को मॉडल स्टेट के रूप में नई पहचान दिलाने वाले कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में ₹2,251 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। इस अवसर पर गीडा की आवासीय और औद्योगिक योजनाओं के तहत भूखंडों के लाभार्थियों को आवंटन पत्र भी वितरित किए गए। यह आयोजन भगवान वामन जयंती के पावन अवसर पर हुआ, जिसे मुख्यमंत्री ने जनपदवासियों के लिए विकास की सौगात बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश के समग्र विकास और कायाकल्प के लिए प्रतिबद्ध है। यह सरकार सांस्कृतिक, आर्थिक, औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। गीडा में शुरू की गई परियोजनाएं न केवल क्षेत्र को औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करेंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल उत्तर प्रदेश के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार दिलाने के संकल्प को मजबूत करती है, जिससे उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ला, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रदीप शुक्ला, विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, राम चौहान, महेंद्र पाल सिंह, विमलेश पासवान, राजेश त्रिपाठी, श्रवण निषाद, धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सहजानंद राय, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग चारू चौधरी, डायरेक्टर टेक्नोप्लास्ट पैकेजिंग पवन कुमार गुप्ता, शिवेंद्र टेकरीवाल, भीमसी कंचोट सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजनाएं ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के जरिए ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करेंगी। गोरखपुर अब औद्योगिक विकास, बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने जनपदवासियों को वामन जयंती की शुभकामनाएं देते हुए इन परियोजनाओं के लिए बधाई दी।

Previous articleशिक्षक संघ का जोरदार प्रदर्शन: संत कबीर नगर में प्रबंधन की अनुचित मांगों का विरोध
Next articleडीएम व एसपी ने किया पीईटी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, नकलमुक्त परीक्षा के लिए कड़े निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here