सिद्धार्थनगर: ₹30,000 इनामी हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में धराया।
सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने ₹30,000 के इनामी हत्यारोपी मुकेश निषाद को 30-31 अगस्त, 2025 की रात नौडिहवा जंगल तिराहे पर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हुआ और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, दो चाकू, चोरी की मोटरसाइकिल, ₹900 नकद और एक रेलवे टिकट बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने इस कार्रवाई के लिए टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार दिया।
घट 23 अगस्त, 2025 को गणेश निषाद ने तहरीर दी कि मुकेश निषाद ने उनके पिता रामकला निषाद की चाकू से हत्या कर दी, मां और बहन को घायल किया और फरार हो गया। प्रेम-प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। मुकदमा संख्या 129/2025 धारा 103(1), 109(1), 140(1), 126(2), 351(3) BNS में पंजीकृत हुआ। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी सुबेन्दु सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की।
पूछताछ में मुकेश ने बताया कि गणेश की बहन से प्रेम-प्रसंग के विरोध पर उसने परिवार पर हमला किया। हत्या में प्रयुक्त चाकू और कपड़े उसने झाड़ियों में छिपाए थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया, जिसमें दो पुराने मुकदमे शामिल हैं। मुकदमा संख्या 132/2025 धारा 109(1) BNS और 5/27(1), 3/4/25 आयुध अधिनियम में कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम: नारायण लाल श्रीवास्तव, जीवन त्रिपाठी, संतोष कुमार यादव, बबुना यादव, हरेन्द्र चौहान, राजीव शुक्ला, मनोज राय, दिलीप कुमार, आशुतोषधर दूबे, वीरेंद्र तिवारी, रोहित चौहान, सत्येंद्र यादव, छविराज यादव, राकेश कुमार, उमेश यादव, सुकेश कुमार शाह, अरबिंद यादव, जनार्दन प्रजापति, विवेक मिश्रा, पुष्पेंद्र गौतम, अभिनंदन सिंह, संजीव कुमार।