बैट्री चोर गैंग धराया: 6 शातिर चोरों से 40 बैट्री, कार बरामद
बस्ती। कोतवाली पुलिस, वाल्टरगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई में ई-रिक्शा और वाहनों की बैट्री चोरी करने वाले 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। 31 अगस्त, 2025 की रात 00:45 बजे मूड़घाट पुल पर चार अभियुक्तों अभय शर्मा, अजीत शर्मा, राजन और लतीफ को चोरी की 6 बैट्री और एक आल्टो कार (UP32-NK2639) के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के आधार पर चांदमारी से दो अन्य अभियुक्तों कान्हा शुक्ला उर्फ आर्यन और सुभाष चंद्र को गिरफ्तार कर 34 बैट्री बरामद की गईं। पुलिस ने कुल 40 बैट्री, तीन मोबाइल, 4,500 रुपये नकद, एक आधार कार्ड, पिलास, पेचकस और कटर बरामद किए। इस कार्रवाई से कोतवाली, वाल्टरगंज, दुबौलिया, कप्तानगंज और छावनी थानों के 8 मुकदमों में 12 चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ। अभियुक्तों ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड विनायक गुप्ता उर्फ प्रिंस तार काटकर ई-रिक्शा चालू करता था। चोरी की बैट्री नेपाल और स्थानीय कबाड़ियों को बेचकर 12-15 हजार रुपये प्रतिदिन कमाए जाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में अभय शर्मा (19, तुरकौलिया), अजीत शर्मा (24, तिलकपुर), राजन (18, लोहरौली), लतीफ (26, नीलगांव, सीतापुर), कान्हा शुक्ला (18, लखनऊ) और सुभाष चंद्र (53, बढ़नी) शामिल हैं। कार्रवाई कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी विकास यादव, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत और वाल्टरगंज थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई।
अन्य पुलिसकर्मियों में शेषनाथ, देवेश यादव, संतोष यादव, रमेश यादव, अभय उपाध्याय, शिवम यादव, चंदन भारती, अजय कुमार सिंह, राम अशोक यादव, राजेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, धनंजय यादव, गौरव यादव, हरिराम सिंह, अनुनय सिंह, देवीलाल साहनी, आनंद कुमार सिंह, मिथुन कुमार कन्नौजिया, पृथ्वीराज चौहान, राहुल सिंह और रोहित यादव शामिल थे। मुकदमा संख्या 313/2025 धारा 317(2) BNS व 35(1) BNSS के तहत कार्रवाई जारी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण है।