आगरा के ACM राजेश जायसवाल का सड़क हादसे में निधन
आगरा के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट (ACM) राजेश जायसवाल की शुक्रवार सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर मैनपुरी के माइल स्टोन-77 के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सुबह करीब 8:30 बजे लखनऊ से आगरा लौटते समय उनकी क्रेटा कार को पीछे से आई रोडवेज बस ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना राहगीर ने यूपीडा कंट्रोल रूम को दी। यूपीडा की टीम ने घायल ACM और ड्राइवर पंकज कुमार शर्मा को सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जायसवाल को मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। ड्राइवर ने बताया कि करहल के पास ओवरटेक लेन में बस अचानक उनकी लेन में आई, जिससे ब्रेक लगाने के बावजूद हादसा टल न सका।
मूल रूप से देवरिया के रहने वाले जायसवाल का परिवार लखनऊ में रहता है, जबकि वे आगरा में सरकारी आवास में रहते थे। वे पूर्व में किरावली तहसील में SDM भी रह चुके थे। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस CCTV फुटेज की जांच कर हादसे के कारणों का पता लगा रही है।