उप निदेशक पंचायत ने दिए कठोर निर्देश, तीन दिन में सुधारें प्रगति
रायबरेली। उप निदेशक पंचायत, लखनऊ मंडल, शाश्वत आनंद सिंह ने विकास भवन के महात्मा गांधी सभागार में विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। जल जीवन मिशन के तहत आधार सीडिंग की प्रगति की जांच में कई विकास खंडों का प्रदर्शन निराशाजनक पाया गया। विशेष रूप से डीह, सਮ
सरेनी और सतांव खंडों की प्रगति अत्यंत खराब रही, जिसके लिए संबंधित सहायक विकास अधिकारियों (पंचायत) को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर तीन दिनों में सुधार के निर्देश दिए गए। शिवगढ़ और दीनशाहगौरा खंडों की प्रगति भी जनपद औसत से कम होने पर कठोर चेतावनी दी गई और तीन दिनों में प्रगति बढ़ाने का आदेश दिया गया।
उप निदेशक ने सभी अधिकारियों को विशेष प्रयास कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध प्रगति आवश्यक है।
बैठक से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह ने उप निदेशक के साथ नवनिर्मित पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस कार्यालय की प्रशंसा करते हुए उप निदेशक ने कहा कि बेहतर वातावरण कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाएगा और कार्यों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होगा।
जल जीवन मिशन और अन्य योजनाओं की प्रगति को गति देने के लिए उप निदेशक ने कठोर कदमों की चेतावनी दी। बैठक में जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), परियोजना प्रबंधक आरजीएसए और सभी सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे।