रेडियो सिटी 91.9 एफएम ने “सिटी हेल्थ एक्सीलेंस” में 21 चिकित्सकों को किया सम्मानित

रेडियो सिटी 91.9 एफएम ने “सिटी हेल्थ एक्सीलेंस” में 21 चिकित्सकों को किया सम्मानित

स्वास्थ्य और शिक्षा समाज के आधार,सकारात्मक ऊर्जा का संचार, रेडियो सिटी का सामाजिक योगदान

गोरखपुर। रेडियो सिटी 91.9 एफएम ने शनिवार, 23 अगस्त 2025 को होटल रेडिसन ब्लू, मोहद्दीपुर में “सिटी हेल्थ एक्सीलेंस” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज और मरीजों की सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 21 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता (निदेशक व सीईओ, एम्स गोरखपुर) और नगर महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेरणादायी संदेश दिए।

स्वास्थ्य और शिक्षा समाज के आधार: डॉ. विभा दत्ता

मुख्य अतिथि डॉ. विभा दत्ता ने कहा, “स्वास्थ्य और शिक्षा समाज के विकास के मूल स्तंभ हैं। चिकित्सक अपने कार्यों से समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना जगाते हैं। रेडियो सिटी का यह प्रयास सराहनीय है।” उन्होंने चिकित्सकों के योगदान को समाज के लिए अनमोल बताया।

सकारात्मक ऊर्जा का संचार: महापौर

नगर महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “गोरखपुर के चिकित्सक देश-विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।” उन्होंने चिकित्सकों की सेवा भावना की प्रशंसा की।

रेडियो सिटी: समाज को जोड़ने का माध्यम

रेडियो सिटी के लोकेशन हेड श्रीदेव त्रिपाठी और रीजनल प्रोग्रामिंग डायरेक्टर अरुण भट्ट ने अतिथियों और प्रायोजकों का आभार जताया। एवीपी डॉ. प्रशांत त्रिपाठी ने कहा, “रेडियो सिटी केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि समाज को प्रेरित करने और जोड़ने का मंच है।” कार्यक्रम का संचालन आरजे प्रीति, विनय और प्रतीक ने किया, जबकि प्रसन्नजीत के रॉक बैंड ने संगीतमय प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।

सम्मानित चिकित्सक और प्रायोजक

सम्मानित चिकित्सकों में डॉ. शिखा सेठ, डॉ. हिमांशु सिंह, डॉ. हेमंत श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. चेतन कुमार नेमानी, डॉ. अर्पित श्रीवास्तव, डॉ. वात्सल भूषण गुप्ता, डॉ. राजीव गुलाटी, डॉ. आशीष राय, डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. शुभेन्दु सिंह, डॉ. सुरहिता करीम, डॉ. गौरव पांडे, डॉ. सविता तिवारी, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, पूनम सिंह, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. सचिदानंद, डॉ. ए.के. सिन्हा, डॉ. शुभव गुलाटी, और डॉ. अमित मित्तल शामिल थे। मुख्य प्रायोजक एच पी जीके इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और सह-प्रायोजक डीपी हीरो, अस्तित्व कंस्ट्रक्शन, विनी कॉरपोरेट, सूर्य ज्योतिष परामर्श केंद्र, यूनिवर्सल मेडिकेयर, और आरपी वेलफेयर ट्रस्ट ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Previous articleशाही ग्लोबल हॉस्पिटल में राफेलो तकनीक से सर्जरी कार्यशाला, 10 ऑपरेशन सफल
Next articleसीएम योगी ने एनेक्सी भवन में की समीक्षा बैठक, विकास और कानून व्यवस्था पर जोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here