गोरखपुर स्वास्थ्य क्रांति: डीएचएस ने प्रदेश में मारी बाजी, प्रसव-उल्ट्रासाउंड में उछाल

गोरखपुर स्वास्थ्य क्रांति: डीएचएस ने प्रदेश में मारी बाजी, प्रसव-उल्ट्रासाउंड में उछाल

गोरखपुर। जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) गोरखपुर ने उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के शिखर पर कमाल कर दिखाया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की रैंकिंग में 71.41% स्कोर के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर गोरखपुर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह उपलब्धि संस्थागत प्रसव और निशुल्क अल्ट्रासाउंड में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के दम पर हासिल हुई है। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने अपनी टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह सफलता मेहनत का फल है, और हम इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

प्रयासों का परिणाम: सेवाओं में शानदार उछाल

रैंकिंग जिला ऑडिट कमेटी, नियमित टीकाकरण टास्क फोर्स और बैठकों की कार्यवृत्ति जैसे संकेतकों पर आधारित है, जहां गोरखपुर ने अन्य जिलों को पछाड़ा। मातृ स्वास्थ्य में भी क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिला। अप्रैल 2025 में 2062 संस्थागत प्रसव हुए, जो जुलाई तक 3603 तक पहुंच गए। सी-सेक्शन डिलीवरी की संख्या 478 से सीधे 1075 तक उछली। निशुल्क अल्ट्रासाउंड के लिए ई-रूपी बाउचर योजना ने भी कमाल दिखाया अप्रैल में 2411 गर्भवती लाभान्वित हुईं, जो जुलाई तक 4710 हो गईं।

 आशा कार्यकर्ताओं का योगदान: शत-प्रतिशत जांच का लक्ष्य

सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया, “आशा कार्यकर्ताओं की मेहनत से गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में शत-प्रतिशत लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।” प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत अप्रैल-जुलाई 2025 में 28,970 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई, जो स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती का प्रमाण है। उन्होंने जोड़ा, “हमारा मकसद हर मां और शिशु को सुरक्षित भविष्य देना है।”

चुनौतियों से पार: टीमवर्क की जीत

यह उपलब्धि तभी संभव हो सकी, जब टीम ने चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया। सीएमओ ने कहा, “सभी कर्मियों का समर्पण और समन्वय इस सफलता का आधार है। आगे भी हम इसी जज्बे के साथ काम करेंगे।”

 भविष्य की राह: गुणवत्ता और विस्तार

गोरखपुर का यह शानदार प्रदर्शन स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मिसाल बन गया है। अब लक्ष्य है कि बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत कर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित करना। यह रैंकिंग न केवल गर्व का क्षण है, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक ठोस कदम भी।

Previous articleकिडनी निकालने के आरोपों में नया मोड़, जांच में दोनों किडनी मौजूद
Next articleगोरखपुर मंडल में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान: चार दिवसीय प्रशिक्षण का शानदार आगाज 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here