किडनी निकालने के आरोपों में नया मोड़, जांच में दोनों किडनी मौजूद
पडरौना। न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल, कोटवा बाजार में पथरी के ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने के आरोपों ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया था, लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर गठित जांच टीम ने डिप्टी सीएमओ की रिपोर्ट में दावा किया कि पीड़ित अलाउद्दीन की दोनों किडनी मौजूद हैं। पीड़ित के आरोप भ्रामक पाए गए, लेकिन अस्पताल का रजिस्ट्रेशन न होने के कारण उसे निरस्त कर दिया गया।
अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त
जांच में सामने आया कि न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई 2025 को डॉ. विवेक के नाम पर हुआ था, लेकिन जिस समय पीड़ित ने इलाज कराने का दावा किया, उस समय अस्पताल पंजीकृत नहीं था। संचालक इमामुद्दीन और उनका बेटा जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए, जिसके चलते अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया।
आरोप और पुलिस कार्रवाई
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव, उपाध्याय टोला निवासी अलाउद्दीन ने आरोप लगाया था कि एक दलाल ने पथरी के इलाज का झांसा देकर उसे अस्पताल ले गया, जहां संचालक इमामुद्दीन और उनके बेटे ने 14 अप्रैल 2025 को उसकी किडनी निकाल ली। ऑपरेशन में लापरवाही से इंफेक्शन फैला, जिसके बाद उसका इलाज लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल में हुआ। पुलिस ने इमामुद्दीन और दलाल तार मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज कर संचालक के बेटे रिजवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जांच में क्या निकला?
डीएम ने बताया कि पीड़ित ने 27 अप्रैल और 13 मई 2025 की ओपीडी पर्चियां उपलब्ध कराईं, जिनमें रजिस्ट्रेशन संख्या या चिकित्सक का नाम अंकित नहीं था। राममनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ की 26 मई 2025 की ओपीडी पर्ची और जांच रिपोर्ट में पीड़ित की दोनों किडनी मौजूद पाई गईं। पुराने अल्ट्रासाउंड के आधार पर ऑपरेशन के दावे और पीड़ित का कथन विरोधाभासी पाया गया। पीड़ित कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे सका।