पत्नी की फोटो वायरल करने वाले मनबढ़ों पर केस दर्ज
गोरखपुर/गीडा थानाक्षेत्र अंतर्गत पिपरौली ब्लॉक के एक गांव के रहने वाले युवक ने गीडा पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसे फेसबुक पर अभय पासवान नाम की आईडी और इंस्टाग्राम पर रितेश 39 नाम की आईडी से उसकी पत्नी की निजी तस्वीरें और अश्लील वीडियो भेजा गया तथा सार्वजनिक रूप से प्रसारित कर दिया गया। इस मामले में गीडा पुलिस ने रविवार को दोनों सोशल मीडिया आईडी अभय पासवान और रितेश 39 पर सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया है।














