भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के लिए एडीजी और डीआईजी ने किया भ्रमण, सिद्धार्थनगर में गोष्ठी।

भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के लिए एडीजी और डीआईजी ने किया भ्रमण, सिद्धार्थनगर में गोष्ठी।

 

बस्ती: बृहस्पतिवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) गोरखपुर जोन मुथा अशोक जैन और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन के साथ भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के ककरहवा (थाना मोहाना) और अलीगढ़वा (थाना कपिलवस्तु) क्षेत्रों का भ्रमण किया। इसके बाद सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु के सभागार में सुरक्षा एजेंसियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। 

 

गोष्ठी में भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी, मादक पदार्थों, नशीली दवाओं, अवैध शराब और वस्तुओं के गैरकानूनी आयात-निर्यात जैसे अपराधों पर चर्चा हुई। एडीजी और डीआईजी ने बीट पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में सतर्क भ्रमण करने, सीमा से जुड़े सड़क मार्गों पर “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने और नेपाल बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। 

 

उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को आपसी समन्वय बढ़ाने और अपराधों की रोकथाम के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, कमांडेंट एसएसबी, सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, नेपाल सीमा से सटे सभी थानों के प्रभारी, प्रभारी एलआईयू, एसएसबी के अधिकारी/कर्मचारी और अन्य संबंधित मौजूद रहे। यह भ्रमण और गोष्ठी सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Previous articleबस्ती में एडीजी और डीआईजी ने की अपराध समीक्षा, पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में दिए सख्त निर्देश
Next articleरायबरेली में तिरंगे की रोशनी से जगमगाया जनपद, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां पूरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here