रायबरेली में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 34 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, दो गिरफ्तार।

 रायबरेली में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 34 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, दो गिरफ्तार।

रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन और उप आबकारी आयुक्त लखनऊ के मार्गदर्शन में जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 ने महराजगंज तहसील के थाना बछरावां क्षेत्र में उफरापुर और मदन टूसी गांवों में छापेमारी की। 

इस कार्रवाई में 34 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 300 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया। दो अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी। यह अभियान रायबरेली में अवैध शराब के कारोबार को रोकने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 

Previous articleSPEL कार्यक्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त कर निरीक्षक रामेश्वर यादव ने बढ़ाया संतकबीरनगर का मान।
Next articleशाहजहां गर्ल्स इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति: बालिकाओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का पाठ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here