बस्ती में बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़: 5 गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद।
बस्ती में पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मुड़घाट पुल के पास रात्रि चेकिंग के दौरान पांच शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जो थाना कप्तानगंज, हरैया और कोतवाली में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़ी थीं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन थाना हरैया और दो थाना कप्तानगंज के निवासी हैं। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, जो इनके आपराधिक इतिहास को दर्शाता है। पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद मोटरसाइकिलों को संबंधित थानों के मामलों से जोड़कर जांच शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी अभिनंदन ने किया। इस दौरान एएसपी ओपी सिंह और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण तिवारी भी मौजूद रहे। एसपी ने बताया कि यह अभियान जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया। कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की इस संयुक्त कार्रवाई को जनता ने सराहा है। यह कदम न केवल बाइक चोरी की घटनाओं को कम करने में मददगार होगा, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ाएगा। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।















