NH-27: गड्ढों का जाल, हर पल हादसों का खतरा।

NH-27: गड्ढों का जाल, हर पल हादसों का खतरा।

 

गोरखपुर।।

गोरखपुर से संतकबीरनगर, बस्ती और अन्य जनपदों को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) अब खतरों का सबब बन चुका है। हरैया से बरहुआ तक यह सड़क गड्ढों की जद में है, जो कई जगहों पर टूटकर जर्जर हो चुकी है। संकरी और क्षतिग्रस्त सड़क यात्रियों, खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए रात में जोखिम भरी हो गई है। बारिश के मौसम में हालात और बदतर हो जाते हैं, जब गड्ढों में भरा पानी सड़क और गड्ढे का अंतर मिटा देता है, जिससे हादसों का डर हर कदम पर मंडराता है।

 

आश्चर्य की बात है कि इस मार्ग से प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालयों तक सफर करते हैं, फिर भी सड़क की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नहीं जाता। स्थानीय निवासी राम सिंह, कमालू आदि लोग बताते हैं कि यह राजमार्ग उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन गड्ढों ने इसे खतरे का पर्याय बना दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोरखपुर में एक बैठक में सख्त निर्देश दिए थे कि सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए और तत्काल मरम्मत सुनिश्चित हो। इसके बावजूद, NH-27 की स्थिति जस की तस बनी हुई है, और अधिकारियों की उदासीनता जनता के सब्र का इम्तिहान ले रही है।

Previous articleसंतकबीरनगर में SP का बड़ा फैसला: 18 उपनिरीक्षकों का गैर जनपद तबादला।
Next articleरायबरेली में फाइलेरिया मुक्ति अभियान शुरू, आठ ब्लॉकों में दवा वितरण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here