कुशीनगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी: फर्जी दस्तावेज बनाने वाला वाजिद अली गिरफ्तार।

कुशीनगर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी: फर्जी दस्तावेज बनाने वाला वाजिद अली गिरफ्तार।

 

कुशीनगर।।विदेश भेजने के नाम पर ठगी और कुटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में थाना सेवरही पुलिस ने मुख्य अभियुक्त डाक्टर वाजिद अली को 2 अगस्त 2025 को गिरफ्तार किया। वाजिद अली (पुत्र मोहम्मद तारीफ, निवासी दरोगाडीह, थाना बरवापट्टी, कुशीनगर) ने अपने साथियों के साथ मिलकर 22-25 लोगों से 22,54,000 रुपये की ठगी की थी।

 

27 मई 2025 को हरैया बुजुर्ग निवासी संतोष सिंह और ब्रजेश कुमार सिंह (पुत्रगण रमाशंकर सिंह, होरलापुर, थाना कुबेरस्थान) ने शिकायत दर्ज की कि वाजिद अली ने विदेश भेजने का झांसा देकर उनसे और अन्य लोगों से मोटी रकम वसूली। उसने फर्जी वीजा और टिकट उपलब्ध कराए, लेकिन बाद में पैसा मांगने पर गाली-गलौज और धमकी दी। 

 

पूछताछ में वाजिद ने स्वीकार किया कि उसने शिवशक्तिनगर, सेवरही में रेहान टेस्ट सेंटर ऑफिस खोला था। वहां अजरबैजान भेजने के नाम पर लोगों से पैसे लिए गए और फर्जी वीजा व टिकट दिए गए। यात्रा से एक दिन पहले टिकट रद्द कर मैसेज भेजा गया कि वीजा कैंसिल हो गया है। इसके बाद ऑफिस बंद कर वह फरार हो गया। 

Previous articleअयोध्या में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों का भावपूर्ण विदाई समारोह
Next articleगोरखपुर: 29 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण, जनहित में SSP के सख्त निर्देश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here