डीएम ने की धान-गेहूं खरीद व परिवहन दरों की समीक्षा।
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान/गेहूं खरीद, सीएमआर परिवहन और एसओआर शेड्यूल दर निर्धारण के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)/जिला खरीद अधिकारी चंद्रेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर गठित कमेटी ने जनपद के खाद्यान्न/उर्वरक परिवहन ठेकेदारों से कोटेशन प्राप्त किए। इनमें मेसर्स आर्यन ट्रेडर्स, शिवम मिनी राइस मिल, शिव शंकर राइस मिल और विनोद राइस एंड ऑयल मिल के कोटेशन शामिल थे। कमेटी, जिसमें अपर जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, यूपी पीसीएफ और भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक शामिल थे, ने कोटेशनों और स्थानीय परिवहन दरों पर विचार-विमर्श किया।
सीपीआई इंडेक्स, डीजल की कीमतों और टायर की लागत में लगभग 2% वृद्धि को देखते हुए, वर्ष 2025-26 के लिए धान/सीएमआर और गेहूं परिवहन की एसओआर दरों में 2023 की तुलना में 2% वृद्धि की सिफारिश की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, मुख्य कोषाधिकारी त्रिभुवन लाल, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी कमलेश सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रियंवदा सिंह, यूपी पीसीएफ और भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।















