12 लाख के चोरी के आभूषण के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार।
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरन नय्यर ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 28 जून को झंगहा क्षेत्र में एक डॉक्टर के घर से 12 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी हुई थी। डॉक्टर का परिवार उस दिन घर पर ताला लगाकर बाहर गया था। तीन शातिर चोरों आर्यन कनौजिया, रविंद्र पासवान और प्रियांशु श्रीवास्तव ने मौके का फायदा उठाया। ये चोर स्कूटी पर रात 3 बजे तक घूमकर ताला लगे घरों को निशाना बनाते थे।
उक्त घटना में चोरों ने डॉक्टर के घर की बाउंड्रीवाल फांदकर, दरवाजे का ताला तोड़ा और अलमारी से आभूषणों से भरी पोटली चुराकर फरार हो गए। डॉक्टर की शिकायत पर दर्ज एफआईआर के बाद झंगहा पुलिस, सर्विलांस और एंटी-थेफ्ट सेल ने संयुक्त अभियान चलाया। सर्विलांस की मदद से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके कब्जे से चोरी के सभी आभूषण बरामद किए गए।
पूछताछ में चोरों ने स्वीकार किया कि वे पहले भी चोरी कर चुके हैं, लेकिन इतने कीमती आभूषण देखकर हैरान रह गए और उन्हें बेचने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने धर दबोचा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह, उप निरीक्षक राजेश कुमार, आलोक चौबे, अंकुर सिंह, कांस्टेबल रंजीत यादव, मोहित सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। एसएसपी ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।















