आपरेशन कन्विक्शन में प्रभावी पैरवी, विशेष लोक अभियोजक और पैरवीकार सम्मानित
सिद्धार्थनगर। आपरेशन कन्विक्शन के तहत चिह्नित एक गंभीर मामले में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के लिए विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो एक्ट) पवन कुमार कर पाठक और पैरवीकार त्रिलोकपुर मुख्य आरक्षी भरत प्रसाद को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मामला मु0अ0सं0 03/2025, धारा 64(2)च, 64(2)ट, 351(3) बीएनएस और 5ट/6 पॉक्सो एक्ट के तहत थाना त्रिलोकपुर में दर्ज था, जिसमें अभियुक्त अशोक कुमार चौधरी शामिल था। विशेष लोक अभियोजक पवन कुमार और पैरवीकार भरत प्रसाद ने गवाहों की गवाही को माननीय एएसजे/विशेष पॉक्सो कोर्ट में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर अभियोजन का पक्ष मजबूती से रखा। उनकी त्वरित और कुशल पैरवी के परिणामस्वरूप मात्र दो महीने में अभियुक्त को आजीवन कठोर कारावास (शेष प्राकृत जीवनकाल तक) और दो लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने दोनों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण से न केवल न्याय सुनिश्चित हुआ, बल्कि समाज में अपराध के प्रति सख्त संदेश भी गया। इस सम्मान समारोह में आपरेशन कन्विक्शन की सफलता को रेखांकित किया गया, जो गंभीर अपराधों में त्वरित सजा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।















