महिलाओं / बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए आत्म रक्षा के सिखाए गुण

महिलाओं / बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए आत्म रक्षा के सिखाए गुण

 

उत्तर प्रदेश

गोरखपुर। मिशन शक्ति को सफल बनाने के लिए महिलाओं बालिकाओं को थाना रामगढताल स्थित नौकायन पर कैम्प लगा कर तायकांडो में दक्ष विशेषज्ञ टीमों से महिलाओं बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाये गये ताकि वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें महिलाओं बालिकाओं को जगाने के लिये”, महिलाओं का जागृत होना जरुरी है। एक बार जब वो अपना कदम उठा लेती है, परिवार आगे बढ़ता है, गाँव आगे बढ़ता है और राष्ट्र विकास की ओर उन्मुख होता है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सबसे पहले समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाले उन सभी राक्षसी सोच को मारना जरुरी है दहेज प्रथा, अशिक्षा, यौन हिंसा, असमानता, भ्रूण हत्या, महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा, बलात्कार, वैश्यावृति, मानव तस्करी और लैंगिक महिला सशक्तिकरण को आत्मनिर्भर बनने की गुण सिखाएगा जिससे जरूरत पड़ने पर महिलाएं बालिकाएं आत्म सुरक्षा कर सके।इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह ने महिलाओं बालिकाओं को स्वयं के विरुद्ध होने वाले अपराधों एवं उत्पीड़न के त्वरित रोकथाम के लिए महिला संबंधी कानूनी प्रावधानों, सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, प्रदेश एवं जनपद स्तर पर संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर तथा वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102 एंबुलेंस सेवा 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 और थानों के सीयूजी नंबर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान महिला थाना प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक रामगढताल, मिशन शक्ति टीम व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Previous articleश्रद्धालुओं ने पूजा कर प्रसाद किया ग्रहण ,ठाकुर जी से मिलन के बाद उतारी आरती
Next articleचाय दुकानदार को पीटने और दुकान में तोड़ फोड़ करने पर सात पर केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here