श्रद्धालुओं ने पूजा कर प्रसाद किया ग्रहण ,ठाकुर जी से मिलन के बाद उतारी आरती

उत्तर प्रदेश/गोरखपुर की गोला तहसील में पौहारी महराज कुटी से ठाकुर जीव पुरानी हनुमान गढ़ी से भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की रथयात्रा मंगलवार को देर शाम को धूमधाम से निकाली गई। रथयात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया।

सायं करीब पांच बजे सबसे पहले पौहारी महराज कुटी से भगवान प्रमोद वन बिहारी की रथ यात्रा निकाली गई, जो गोला मुहल्ला, पुरानी घास मण्डी होते हुए सोती चैराहे पर पहुंची। जिसके पीछे पालकी में खुद अष्टम पौहारी महाराज चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर पुरानी हनुमान गढ़ी मंदिर से भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा की रथयात्रा निकाली गई। उपनगर के सोती चौराहे पर दोनों रथों का मिलन हुआ, जहां पर देवरिया जनपद के पैकौली गद्दी के पौहारी महराज श्री श्री 108 कौशलेंद्र दास जी ने भगवान जगन्नाथ की आरती की।

यहां से रथ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामजानकी दयालदास मंदिर पर पहुंचा। यहां पूजन अर्चन के बाद रथ वापस कुटी की ओर चल पड़ी। रथ यात्रा के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु जयकारे के साथ चल रहे थे। इस दौरान कोतवाल कल्याण सिंह सागर पुलिस व पीएसी तैनात रही। रथयात्रा में मंदिर प्रबंधक डॉ योगेश चन्द्र चतुर्वेदी, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर, वीरू सोनकर, श्रवण जायसवाल, अशोक जायसवाल, श्रीकांत सोनी, प्रभुनाथ सोनी, राजीव पांडेय, गुड्डू मिश्रा, संजय अग्रवाल और श्रीराम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Previous articleराज्य कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता,
Next articleमहिलाओं / बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए आत्म रक्षा के सिखाए गुण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here