चाय दुकानदार को पीटने और दुकान में तोड़ फोड़ करने पर सात पर केस दर्ज

चाय दुकानदार को पीटने और दुकान में तोड़ फोड़ करने पर सात पर केस दर्ज

गोरखपूर/पिपरौली /गीडा

गीडा थाना के बरवार खुर्द निवासी जवाहिर निषाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बुधवार को वह अपनी चाय की दुकान पर बैठा था कि गाव के ही आधा दर्जन लोग आकर मुझसे झगड़ा करने लगे जब मैने विरोध किया तो सभी मिलकर मुझे हॉकी डंडा सरिया से मारने पीटने लगे, दुकान के अंदर से मुझे बचाने आये परिवार के सदस्यों को भी सभी ने पीटा, वही सभी ने मारपीट के बाद दुकान में तोड़फोड़ भी की। जिससे ज्यादा नुकसान हुआ, वही घायल अवस्था मे जवाहिर निषाद और उनके परिवार के सदस्यों को मौके पर जुटे ग्रामीणो द्वारा प्राथमिक उपचार कराया गया।

गीडा पुलिस ने इस मामले में जवाहिर निषाद की तहरीर पर बरवार खुर्द के रहने वाले अभयनाथ दूबे, अरुण और प्रांजल , कुश दूबे, बलवंत दूबे पुत्रगण विशम्भरनाथ दूबे, और अविनाश, प्रदीप पर बलबा, मारपीट, तोड़फोड़ और धमकी देने की धाराओ में केस दर्ज किया है।

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि बरवर चौराहे पर विवाद करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा हैं साथ ही पिपरौली चौकी प्रभारी आलोक राय को गस्ती के लिए निर्देशित किया गया।

Previous articleमहिलाओं / बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए आत्म रक्षा के सिखाए गुण
Next articleलूट के आरोपी हुए गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here