अश्लील रील्स बनाने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी: सोशल मीडिया की चमक में छिपा समाज का दाग।
संभल। असमोली थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में कार्रवाई करते हुए गांव शहबाजपुर कलां निवासी मेहरूल निशा उर्फ परी, उनकी बहन महक, अमरोहा के थाना डिडौली अंतर्गत जोया निवासी हिना और भवालपुर निवासी जर्रार को गिरफ्तार किया है। ये चारों सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स बनाकर अपलोड करने के आरोप में पकड़े गए। रविवार को मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी के इंचार्ज मोहित चौधरी द्वारा दर्ज मुकदमे के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि त्वरित कमाई और सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लालच में उन्होंने अमर्यादित कंटेंट का रास्ता चुना। ‘महकपरी143’ नामक इंस्टाग्राम आईडी के जरिए ये रील्स विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जाती थीं। चार लाख से अधिक फॉलोवर्स के साथ ये आरोपी हर महीने 20 से 25 हजार रुपये कमा रहे थे। पुलिस ने चार मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें कई अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक कमेंट्स मिले। कमेंट्स में लोगों ने कंटेंट को समाज के लिए शर्मनाक और महिलाओं का अपमान करने वाला बताया।
आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। मेहरूल और महक पहले चांदी का वर्क बनाने का काम करती थीं, जबकि उनके पिता आज भी परचून की दुकान चलाते हैं। मई 2024 में बनाए गए इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम कई बार बदला गया, और अश्लील कंटेंट अपलोड करने के बाद फॉलोवर्स की संख्या तेजी से बढ़ी।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि कंटेंट मर्यादित होता तो गांव का नाम रोशन होता, लेकिन अब यह मामला शहबाजपुर और जोया जैसे गांवों के लिए बदनामी का सबब बन गया। ग्रामीणों ने हिना और अन्य आरोपियों के कृत्य को परिवार और समुदाय की प्रतिष्ठा पर धब्बा बताया।
पुलिस की इस कार्रवाई ने सोशल मीडिया की आड़ में फैल रही अश्लीलता पर सवाल उठाए हैं। समाज में नैतिकता और मर्यादा की रक्षा के लिए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाना जरूरी है।















