डीएम-एसपी ने डुमरियागंज में पैदल गश्त कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया
सिद्धार्थनगर: आगामी त्योहार मोहर्रम और श्रावण मास को देखते हुए जनपद में कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने थाना डुमरियागंज पुलिस के साथ कस्बा हल्लौर में पैदल गश्त की। इस दौरान आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गुरुवार को थाना क्षेत्र डुमरियागंज में आयोजित इस गश्त में अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज और थाना पुलिस बल शामिल रहे। कस्बा डुमरियागंज, कस्बा हल्लौर सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों, संभ्रांत व्यक्तियों और आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का आश्वासन दिया। साथ ही, मोहर्रम और श्रावण मास को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज और थाना पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। यह पहल त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।















