जिला स्वास्थ्य समिति और तंबाकू नियंत्रण समिति की बैठकें संपन्न

 जिला स्वास्थ्य समिति और तंबाकू नियंत्रण समिति की बैठकें संपन्न

 

रायबरेली: , जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के प्रतिनिधि डॉ. सी.एल. ने पीपीटी के माध्यम से जनपद की ब्लॉकवार टीकाकरण प्रगति की जानकारी दी। डीएम ने छूटे हुए बच्चों की सूची मांगी और गर्मी को देखते हुए टीकाकरण को सुबह और शाम के सत्रों में शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ब्लॉक चिकित्सा इकाइयों को ससमय डीयू लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया।

आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में डीएम ने एसीएमओ डॉ. अशोक से जानकारी ली और शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को कार्ड जारी करने, डुप्लीकेट लाभार्थियों की पहचान, और आरोग्य मेलों में कार्ड वितरण के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में उन्होंने संस्थागत प्रसव के सापेक्ष समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। एसीएमओ डॉ. श्रीकृष्णा की बैठक में अनुपस्थिति पर डीएम ने उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया। बैठक में ब्लॉक चिकित्सा इकाइयों के निर्माण, ओपीडी, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, कायाकल्प, क्षय उन्मूलन, मानसिक स्वास्थ्य, गर्मी से बचाव, फायर सेफ्टी और जन औषधि केंद्रों की भी समीक्षा हुई।

उसी दिन तंबाकू नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक भी डीएम की अध्यक्षता में हुई। इसमें तंबाकू सेवन के रोगों और दुष्प्रभावों पर चर्चा हुई। डीएम ने सचल दलों की संयुक्त छापेमारी की प्रगति जानी और लोगों को जागरूक करने, शिक्षण संस्थानों पर तंबाकू मुक्त बोर्ड लगाने, 100 गज के दायरे में विक्रय पर रोक, और कार्यालयों में चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। पुलिस को मासिक अपराध बैठकों में तंबाकू नियंत्रण पर चर्चा करने और कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई करने को कहा गया।

बैठक में सीडीओ अर्पित उपाध्याय, सीएमओ नवीन चंद्रा, सीएमएस डॉ. निर्मला साहू, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी.एस. अस्थाना, डिप्टी सीएमओ डॉ. अरुण कुमार, डॉ. शरद कुशवाहा, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अम्बिका प्रकाश और डॉ. अनुपम सिंह समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Previous articleडीएम-एसपी ने डुमरियागंज में पैदल गश्त कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया
Next articleसंतकबीरनगर में हाईवे पर डीजल चोरी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here