महापौर और नगर आयुक्त ने गौशालाओं का किया निरीक्षण, छायादार वृक्षारोपण और सुधार के निर्देश।
गोरखपुर: शुक्रवार को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने फर्टिलाइजर परिसर स्थित कांजी हाउस और कान्हा उपवन गौशाला, महेवा का निरीक्षण किया। कांजी हाउस में 15 गौवंश संरक्षित पाए गए।
कांजी हाउस में निर्देश:
महापौर और नगर आयुक्त ने पशु कल्याण अधिकारी को कांजी हाउस में छायादार वृक्षारोपण, बाउंड्री वॉल की मरम्मत, भूसा गोदाम के शेड का सुधार, एंटी-बर्ड नेट, पेयजल सुविधा, और गौवंश के लिए हरा चारा, भूसा, चिकित्सा, और दवाइयों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने पशु कल्याण अधिकारी को प्रतिदिन कांजी हाउस का निरीक्षण करने का आदेश दिया।
कान्हा उपवन गौशाला में सुधार के आदेश:
कान्हा उपवन गौशाला, महेवा के निरीक्षण के दौरान महापौर और नगर आयुक्त ने परिसर की पानी की टंकी और भवनों को पेंट कराने, छायादार वृक्षों का सीमेंट ट्री-गार्ड के साथ रोपण, और गौवंश को हीटवेव से बचाने के लिए उपाय करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, कार्यालय के सामने आरसीसी सड़क निर्माण, पार्क का सौंदर्यीकरण, और तालाब का जीर्णोद्धार कराने के आदेश दिए गए।