24 दिन में बिखर गया सुहाग: ट्रैक्टर की टक्कर से नवविवाहित की मौत, ग्रामीणों का हंगामा।
गोरखपुर, 25 मई 2025: झंगहा थाना क्षेत्र के 20 नंबर बोरिंग के पास 18 मई को ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आए बृजेश निषाद (22) की शनिवार रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उनकी शादी मात्र 24 दिन पहले 30 अप्रैल को देवरिया की अमरावती से हुई थी। इस हादसे ने परिवार और नवविवाहिता को गहरे सदमे में डुबो दिया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रह्मपुर गांव के अवरहिया टोला निवासी बृजेश निषाद 18 मई को मोटरसाइकिल से पलिपा जा रहे थे। 20 नंबर बोरिंग के पास मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें ब्रह्मपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए एम्स गोरखपुर रेफर किया गया। एम्स में प्रारंभिक उपचार के बाद परिजनों ने बृजेश को चार दिन तक एक निजी अस्पताल में भर्ती रखा, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) रेफर किया, जहां सात दिन बाद शनिवार रात उनकी मृत्यु हो गई।
बृजेश के परिवार में भाई मिथिलेश कुमार (22) और छोटी बहन सरिता (18) हैं। उनकी शादी की खुशियां अभी फीकी भी नहीं पड़ी थीं कि यह दुखद हादसा हो गया। बृजेश की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया। नाराज परिजन शव लेकर घर लौटे और अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर देकर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची झंगहा पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर जाम खुलवाया।















