मंडलायुक्त ने सुनीं 85 फरियादें, 10 का मौके पर निस्तारण।
रायबरेली: लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शनिवार को तहसील महाराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ 85 शिकायतें सुनीं। इनमें राजस्व, विद्युत, चकबंदी, पारिवारिक विवाद, स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत और पेंशन से संबंधित मामले प्रमुख थे। 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष को एक सप्ताह में निपटाने के निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने चकबंदी शिकायतों की जांच के लिए कमेटी गठन और लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए। बछरावां में खतौनी में गलत नाम दर्ज होने के मामले में जांच और दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों और पत्रकारों ने शिकायत की कि अधिकारी फोन नहीं उठाते और खबर लिखने पर बिजली काटने की धमकी देते हैं। डॉ. जैकब ने इसकी जांच के आदेश दिए।
उन्होंने लेखपालों और कानूनगो को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने और अधिकारियों को समाधान दिवस के बाद क्षेत्र में जाकर शिकायतों का निपटारा करने को कहा। थाना दिवस में भी सुलह-समझौते के जरिए शिकायतें पहले निस्तारित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, एसडीएम सचिन यादव, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।















