सीएम योगी ने दुधवा टाइगर रिजर्व का किया दौरा, थारू महिलाओं को सम्मानित किया

सीएम योगी ने दुधवा टाइगर रिजर्व का किया दौरा, थारू महिलाओं को सम्मानित किया

 

लखीमपुर खीरी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दुधवा टाइगर रिजर्व का निरीक्षण किया। उन्होंने थारू समाज की महिलाओं के स्टॉल का अवलोकन कर उनके कार्यों की सराहना की और विशिष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएम ने विदेशी पर्यटकों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संतुष्टि पर प्रसन्नता जताई। 

उन्होंने सलूकापुर हाथी कैंप में शिशु हथिनी का नाम भवानी रखा और हाथियों को चारा खिलाया। साथ ही, वन्यजीव संरक्षण के लिए ट्रैक्युलाइज्ड गन, ट्रेल कैमरा, ड्रोन और रैपिड रिस्पांस टीम की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सीएम ने वन विभाग को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, प्रमुख सचिव (वन) अनिल कुमार, दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एच. राजमोहन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleडीजीपी ने की सड़क सुरक्षा पुस्तक का विमोचन
Next articleसीडीओ की CM डैशबोर्ड समीक्षा, विकास कार्यों में तेजी के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here