ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर छात्रा की दर्दनाक मौत।

ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर छात्रा की दर्दनाक मौत।

 

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में जंगल डुमरी नंबर दो के बंगला चौराहे पर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। ईंटों से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से 11वीं कक्षा की छात्रा प्रतिमा गौतम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रतिमा गौतम (17), पुत्री रामनरेश, निवासी जंगल डुमरी नंबर दो, मोहम्मदपुर हर्जन बस्ती के रूप में हुई है। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया।

पुलिस के अनुसार, प्रतिमा भटहट में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। दोपहर के समय बंगला चौराहे के पास तेज रफ्तार से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रतिमा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

सूचना मिलते ही गुलरिहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous articleसीएम योगी का बड़ा कदम, आउटसोर्स कर्मचारियों को राहत
Next articleलंगूरों का आतंक: नेवास गांव में दहशत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here