योगी जी ने किया केयान डिस्टिलरी प्लांट का उद्घाटन, किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार सृजन का वादा।

योगी जी ने किया केयान डिस्टिलरी प्लांट का उद्घाटन, किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार सृजन का वादा।

 

गोरखपुर, रविवार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार शाम सहजनवां में 1200 करोड़ रुपये की लागत से बने केयान डिस्टिलरी प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के तहत इस नए उद्योग की शुरुआत पर बधाई दी। 30 एकड़ में फैले इस प्लांट को उन्होंने किसानों और देश की अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर करार दिया। सीएम ने स्पष्ट किया कि यह शराब फैक्ट्री नहीं, बल्कि अनाज से इथेनॉल बनाने वाली इकाई है, जो पेट्रोल-डीजल का विकल्प तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत7-8 लाख करोड़ रुपये का पेट्रोल-डीजल आयात करता है। इस प्लांट से इथेनॉल उत्पादन बढ़ेगा, जिससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी और किसानों की जेब में ज्यादा पैसा जाएगा। रोजाना साढ़े तीन लाख लीटर इथेनॉल उत्पादन से शुरू होने वाली यह इकाई भविष्य में पांच लाख लीटर तक पहुंचेगी। इससे गाड़ियों और हवाई जहाजों के लिए ईंधन तैयार होगा। साथ ही, रेक्टिफाइड स्पिरिट का उत्पादन आधुनिक दवाइयों के लिए उपयोगी होगा। 

सीएम योगी ने डबल इंजन सरकार के आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पहले सड़ा अनाज और गन्ना बर्बाद होता था, लेकिन अब यह इथेनॉल में बदल रहा है। उत्तर प्रदेश में 177 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन हो रहा है, जो पेट्रोल-डीजल में मिलाया जा रहा है। उन्होंने किसानों से टूटा चावल, खराब गेहूं, पराली और गन्ना प्लांट में लाने की अपील की, जिसे डिस्टिलरी खरीदेगी। इससे किसानों को दोहरी कमाई होगी। 

इस प्लांट से दो हजार लोगों को प्रत्यक्ष और इतने ही को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। स्थानीय युवाओं और किसानों के लिए यह आत्मनिर्भरता का नया रास्ता खोलेगा। योगी ने इसे देश को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बताया। 

Previous articleएसएसपी का सख्त एक्शन, लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, विभागीय जांच के आदेश।
Next articleमनोज कुमार की प्रार्थना सभा में उमड़ा बॉलीवुड, भावुक हुईं पत्नी शशि, सितारों ने दी श्रद्धांजलि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here