गोरखपुर,सफाई में लापरवाही 7 कर्मचारी निलंबित

 

उत्तर प्रदेश गोरखपुर से खबर है सफाई में लापरवाही 7 कर्मचारी निलंबित

गोरखपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पिपरौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत भौवापार द्वारा कराए गए कार्यों का उप निदेशक पंचायत दिनेश सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें जगह-जगह गंदगी का अंबार दिखा। स्कूलों के शौचालय से लेकर आंगनबाड़ी तक में गंदगी फैली थी। उन्होंने मौके से ही डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह को पंचायत में तैनात सात सफाई कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया।

उप निदेशक के निर्देश के थोड़ी ही देर में डीपीआरओ ने संबंधित सफाई कर्मियों के निलंबन का आदेश जारी करने के साथ ही सहायक विकास अधिकारी पिपरौली अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है। जिन सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें अनंत लाल, रामकरण, ध्रुवनारायण, धर्मेंद्र, संपूर्णानंद, रामसुमेर और रविंद्र का नाम शामिल है।

 

पंचायती राज विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं 5000 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत भौवापार में 46 लाख 78 हजार 850 रुपये की धनराशि जारी की गई है। अभी तक 37 लाख 81 हजार 816 रुपये खर्च हुए हैं। बाकी की धनराशि से कार्य कराए जाने हैं। इसी क्रम में उप निदेशक पंचायत बुधवार को सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (तकनीकी) आशुतोष कुमार के साथ गांव का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उधर इस कार्रवाई के बाद डीपीआरओ ने विकासखंड स्तर के अधिकारियों को भी ग्राम पंचायतों में किए जा रहे साफ-सफाई का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए टीमों का गठन कर लिया गया है। इसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।

Previous articleव्यापारी के 31 लाख की रकम उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा
Next articleगर्मी से हाल बेहाल रखें सेहत का ख्याल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here