व्यापारी के 31 लाख की रकम उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा

उत्तर प्रदेश/गोरखपुर निवासी व्यापारी के 31 लाख रुपये तमिलनाडु के गिरोह ने झांसा देकर उड़ाए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरोह के नाबालिग सदस्य को दस लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा पुलिस लाइन में एसपी संकल्प शर्मा ने किया है।

खबरें संक्षेप में

देवरिया शहर के कोतवाली रोड से गोरखपुर निवासी व्यापारी के 31 लाख रुपये तमिलनाडु के गिरोह ने झांसा देकर उड़ाए थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरोह के नाबालिग सदस्य को दस लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा पुलिस लाइन में एसपी संकल्प शर्मा ने किया है। सभी आरोपी गोरखपुर के गीडा में किराए का कमरा लेकर रहते थे। इस गिरोह ने बड़हलगंज में भी घटना को अंजाम दिया था।शाम चार बजे के करीब वह कोतवाली रोड पर जीआईसी गेट के पास पहुंचे। इस जगह पर चालक कार में रुपये लेकर बैठा रहा और अमित गोयल गल्ला व्यवसायी चंदन से मिलने चले गए। अमित के जाने के करीब दो मिनट बाद दो युवक कार के पास आए और चालक को आवाज देकर बताए कि कार की दूसरी साइड के गेट के पास रुपये गिरे हैं। चालक गेट खोलकर दूसरी तरफ रुपये उठाने लगा।

पुलिस ने किया खुलासा

चालक के झुकते ही उचक्के कार में रखे रुपये से भरा बैग लेकर भाग गए। घटना के खुलासे के लिए एसपी ने एसओजी को जिम्मेदारी दी। इसके बाद एसओजी ने करीब सौ सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल नंबरों को खंगाला तो सुराग मिल गया। इस पर एसओजी महाराष्ट्र के रवाना हो गई। कई दिनों तक रहने के बाद पुलिस को गिरोह का एक नाबालिग सदस्य हाथ लग गया।

पुलिस की पूछताछ में हुए घटनाओं का खुलासा

पुलिस पूछताछ की तो घटना का खुलास हो गया। उसने बताया कि गिरोह के विश्वनाथ, अविनाश मरम्मा नायडु, निवासी नंदूपुर महाराष्ट्र, शक्तिवेल, रिशन निवासी त्रिचना पल्ली तमिलनाडु ने रुपये उड़ाए थे। पुलिस ने नाबालिग शातिर की निशानदेही पर दस लाख रुपये बरामद किया है।

गिरोह के सभी सदस्य गीडा में किराए का कमरा लेकर रहते थे। घटना के बाद ताला बंद कर फरार हो गए थे। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

Previous articleरात भर बंधक बनाकर किया रेप
Next articleगोरखपुर,सफाई में लापरवाही 7 कर्मचारी निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here