रात भर बंधक बनाकर किया रेप

उत्तर प्रदेश गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

जहां ग्राम प्रधान के भतीजे ने किशोरी से बंद फैक्टरी में रेप किया। आरोप है कि पूरी रात किशोरी को बंधक बनाकर रखा गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सुबह किसी तरह वहां से निकलने के बाद किशोरी अपने घर पहुंची। हालत बिगड़ने पर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

घटना खोराबार इलाके के कुसम्ही जंगल में स्थित एक बंद फक्टरी की है।

 परिजनों का कहना है, घटना में दो अन्य लोग भी शामिल थे, लेकिन पुलिस ने एक के खिलाफ FIR दर्ज की है।

 अधिकारियों की सुने 

वही सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया, केस दर्ज कर आरोपी राजन राजभर को को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पूरी रात बंधक बनाकर किया रेप

पीड़िता किशोरी के परिवार के लोगों के मुताबिक, खोराबार इलाके की रहने वाली एक किशोरी को वहीं का रहने वाला सदन उर्फ साजन राजभर बहला फुसलाकर एक बंद फैक्टरी में लेकर चला गया। आरोपी ग्राम प्रधान का भतीजा है।

रोती बिलखती रही पीड़िता लेकिन दिल ना पसीजा आरोपी का

राजन मंगलवार रात में उसे फैक्टरी में बंधक बनाकर रेप किया। इतना ही नहीं, जब किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की और उसे धमकी भी दी। इस बीच किशोरी की हालत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गई। बुधवार की सुबह थोड़ा होश आने पर किशोरी घर पहुंची और अपनी मां से पूरी घटना बताई।

घर पहुंचकर मां से रात के घटना का हाल सुनाय इस वारदात को सुनकर मां के पैरे तले से जमीन खिसक गई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस बीच अधिक रक्तस्राव होने से किशोरी की हालत और बिगड़ गई। आनन-फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तत्काल पीड़िता को अस्पताल भेजा और आरोपी सदन उर्फ साजन राजभर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Previous articleसंतकबीर नगर में शार्ट सर्किट से 3 झोपड़ियों में लगी आग जवानों की मदद से आग पर पाया काबू
Next articleव्यापारी के 31 लाख की रकम उड़ाने वाले गिरोह का खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here