कुत्तों के प्यार में टीम को छूटा पसीना: महिला के विरोध के बाद वैक्सीन का वादा, गोरखपुर में नगर निगम का अभियान जारी।

कुत्तों के प्यार में टीम को छूटा पसीना: महिला के विरोध के बाद वैक्सीन का वादा, गोरखपुर में नगर निगम का अभियान जारी।

गोरखपुर: कुत्तों के लिए महिला बनी ढाल, नगर निगम टीम को देनी पड़ी वैक्सीन की गारंटी

गोरखपुर में नगर निगम का कुत्ता पकड़ने का अभियान उस वक्त रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया, जब मंगलवार को रेल विहार में एक महिला ने अपनी गली के कुत्तों को बचाने के लिए टीम के सामने डटकर विरोध किया। शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती शिकायतों के बीच नगर निगम की टीम विभिन्न इलाकों में अभियान चला रही है, लेकिन रेल विहार में उन्हें कुत्तों से ज्यादा एक महिला के जज्बे से जूझना पड़ा।  

टीम को सूचना मिली थी कि रेल विहार में कुत्तों के भौंकने और लोगों को दौड़ाने से स्थानीय लोग परेशान हैं। जब टीम कुत्तों को पकड़ने पहुंची, तो वहां एक महिला ने सामने आकर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला ने बताया कि उसने गली के इन कुत्तों को पाल रखा है और उन्हें पकड़े जाने से रोका। टीम ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन महिला नहीं मानी। आखिरकार, यह वादा करना पड़ा कि कुत्तों को वैक्सीन लगाने और नसबंदी के बाद चार दिन में वापस यहीं छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद ही टीम कुत्तों को लेकर एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) एंड डॉग केयर सेंटर ले जा सकी।  

अभियान में अब तक 300 से ज्यादा कुत्ते पकड़े गए

नगर निगम की हेल्पलाइन पर शिकायतों के आधार पर यह अभियान पूरे शहर में चल रहा है। टीम अब तक 300 से अधिक कुत्तों को पकड़ चुकी है, जिनमें से 256 की नसबंदी भी हो चुकी है। वैक्सीनेशन और नसबंदी के बाद इन कुत्तों को वापस उनके इलाकों में छोड़ा जा रहा है। रेल विहार की घटना ने इस अभियान में एक नया अध्याय जोड़ा, जहां कुत्तों के प्रति एक महिला का लगाव टीम के लिए चुनौती बन गया।  

Previous articleजागरूकता रैली के साथ जिलाधिकारी ने दिलाई बुखार मुक्त जनपद की शपथ, स्वास्थ्य के प्रति लिया संकल्प।
Next articleबंदरों का खेल खत्म, अब SOP का इंतजार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here