कुत्ता पकड़ने निकली टीम पर उल्टा हमला, सदस्य को काटा, लगानी पड़ी वैक्सीन।
गोरखपुर। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। शनिवार को नगर निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए आर्यनगर उत्तरी पहुंची, लेकिन मिशन उल्टा पड़ गया। कुत्ता पकड़ने गई टीम पर ही एक आवारा कुत्ते ने हमला बोल दिया और एक सदस्य को काट लिया। आनन-फानन में घायल सदस्य को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई।
नगर निगम आवारा कुत्तों से परेशान नागरिकों को राहत देने के लिए अभियान चला रहा है। इसके तहत कुत्तों को पकड़कर एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर में उनकी नसबंदी की जा रही है। अब तक 208 कुत्तों की नसबंदी हो चुकी है और टीम रोजाना 22 से 25 कुत्तों को पकड़ रही है। नसबंदी के बाद कुत्तों को कुछ दिन निगरानी में रखकर छोड़ दिया जाता है।
पशु कल्याण अधिकारी डॉ. रॉबिन चंद्रा ने बताया कि शिकायतों के आधार पर टीम सुबह निकलती है। शनिवार को आर्यनगर उत्तरी में अभियान के दौरान यह हादसा हुआ। टीम के प्रभारी अखिलेश ने बताया कि कुत्ता अचानक हमलावर हो गया, लेकिन गनीमत रही कि उसने और लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया। घायल सदस्य का तुरंत इलाज कराया गया और उसे वैक्सीन लगवाई गई।















