नाथ परंपरा का गौरव: सीएम योगी ने गोरखपुर में ‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ चित्रकला प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, 20 योगियों और संतों के तैलचित्रों का लिया जायजा।
गोरखपुर
गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में योगिराज बाबा गंभीरनाथ पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित ‘नवनाथ एवं नाथ परंपरा’ विषयक चित्रकला प्रदर्शनी का शानदार उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने नाथपंथ के गुरुओं के तैलचित्रों का अवलोकन किया, जिसमें 20 योगियों और संतों की कलात्मक झलक देखने को मिली। यह प्रदर्शनी राजकीय बौद्ध संग्रहालय और गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित की गई है, जो नाथ परंपरा के समृद्ध इतिहास और आध्यात्मिक विरासत को उजागर करती है।