65 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह।

65 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह।

 

सपनो का मेहनत से साकार करते नन्हे सितारे: मोहम्मद हनीफ गर्ल्स इंटर कॉलेज में 65 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

संतकबीरनगर। संतकबीरनगर के मोहम्मद हनीफ गर्ल्स इंटर कॉलेज बरगदवा कला में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर प्राइमरी, जूनियर और सीनियर वर्ग के 65 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, शील्ड, कप और घड़ी देकर सम्मानित किया गया। खास बात यह रही कि इसमें 40 बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ ही बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाबा महादेव इंटर कॉलेज के प्रबंधक कृपाल चौधरी ने कहा, “लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत और लगन से किया गया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। निरंतर प्रयास सफलता की कुंजी है।” वहीं, विशिष्ट अतिथि मोहम्मद अकरम ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, “बच्चों में सीखने की असीम संभावनाएं होती हैं। सही मार्गदर्शन से उनकी छिपी प्रतिभा को नikhara जा सकता है।”  

प्रधानाचार्य रिजवान अहमद ने बताया कि प्राइमरी वर्ग में रागनी, जूनियर वर्ग में अंशिका यादव और सीनियर वर्ग में मोहम्मद साकिब ने टॉप स्थान हासिल किया। प्राइमरी वर्ग में प्रथम स्थान पर रागनी, काजल, आनंद, अंकिता, सचिन चौरसिया और अंशिका रहे। द्वितीय स्थान पर अंतिमा, राम सिंह, साक्षी, सूरज, सचिन, महक, सुमित और तनवीर अहमद रहे। तृतीय स्थान सुधा, सिखिल, अब्दुल करीम, सत्यमी कुमारी, अंशिका, रिया, जानकी और शाहिद मालिक ने हासिल किया। चतुर्थ स्थान पर मोहम्मद असजद, विनीत, अरशद, पूजा यादव, किरन, मोहम्मद हंजला और अब्दुल्लाह रहे, जबकि पंचम स्थान अबुबकर, सेजल, अनीष, नैन्सी, अमित, सुमन और मोहम्मद साहिल ने प्राप्त किया।  

जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मोहम्मद हमजा खान, सुष्मिता और अंशिका यादव ने हासिल किया। द्वितीय स्थान शिफा खातून, रागनी और ज्योति जायसवाल को मिला। तृतीय स्थान ताहिरा खातून, अनुराग और राम आशीष यादव ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान रंजू, शनि कुमार और ज्योति ने हासिल किया, जबकि पंचम स्थान साजिया खातून, राज कुमार और सबा खान को मिला।  

सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान मोहम्मद साकिब, सबा यास्मीन और हबीबा खातून ने हासिल किया। द्वितीय स्थान बैजनाथ, मोहम्मद साकिब और जुबैदा खातून को मिला। तृतीय स्थान पिंकी, मुस्कान और संजू ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान उजमा खातून और पंचम स्थान रचना कुमारी, ममता, अनूप कुमार, रीना कुमारी, सना खातून और बेबी कुमारी ने हासिल किया।  

इस अवसर पर संरक्षक मोहम्मद शफीक, प्रबंधक मसीहुद्दीन और शिक्षक अब्दुल मोइज, जगदेव प्रसाद, सरोज कुमार, राजा बाबू, अवधेश कुमार, फासीहुज्जमा, डॉ. कमरुद्दीन, अब्दुल खालिद, शाहजहां, अमरावती, शबीना खातून, पूजा कुमारी, शब्बो परवीन और जरीना खातून सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।  

Previous articleडीएम ने क्रॉप कटिंग से जांची गेहूं की पैदावार, बीमा लाभ पर जोर।
Next articleसहज जनसेवा और हरियाली की नई पहल: बंगरूआ में नवनिर्मित केंद्र का लोकार्पण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here