मौसम का प्रकोप: गोरखपुर-संतकबीरनगर में ओलावृष्टि का तांडव, किसानों की फसल खतरे में।
गोरखपुर, संतकबीरनगर समेत कई जिलों में मौसम की दोहरी मार: बारिश-ओलावृष्टि से खेती पर संकट गहराया
गोरखपुर/संत कबीर नगर: सोमवार की सुबह से ही गोरखपुर, संत कबीर नगर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। सुबह करीब 8 बजे हल्की गरज के साथ बारिश की शुरुआत हुई, जिसके तुरंत बाद ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दीं। यह अप्रत्याशित मौसमी बदलाव खेती के लिए घातक साबित हो सकता है। खेतों में तैयार खड़ी फसलों, खासकर गेहूं, चना, मटर और सरसों को ओलों और बारिश से भारी नुकसान का खतरा मंडरा रहा है। प्रभावित जिलों के किसानों का कहना है कि यदि मौसम जल्द नहीं संभला, तो उनकी महीनों की मेहनत बर्बाद हो सकती है। ग्रामीण अब फसलों को बचाने की कोशिश में जुट गए हैं, वहीं सरकार से राहत की उम्मीद भी जताई जा रही है।
शेष ख़बर जल्द ही अपडेट की जाएगी।