रामगढ़ताल में नशे में मजदूर की ईंट से हत्या, आरोपी गिरफ्तार।
रामगढ़ताल (गोरखपुर): गुरुवार देर रात 12 बजे रामगढ़ताल इलाके के महेवा में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहाँ मकान की देख-रेख करने वाले मजदूर कन्हई निषाद की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, शराब के नशे में धुत हरिओम पांडेय नाम का शख्स कन्हई के पास पहुंचा और दोनों में विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ी कि हरिओम ने ईंट उठाकर कन्हई पर हमला कर दिया।
गंभीर हालत में परिवार वाले कन्हई को जिला अस्पताल ले गए, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया। इलाज के दौरान कन्हई ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कन्हई के बेटे रमाकांत की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया। आरोपी हरिओम पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट भी बरामद कर ली गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।