रायबरेली में महाकुंभ गंगाजल वितरण शुरू। रायबरेली। महाकुंभ प्रयागराज के संगम से लाया गया पवित्र गंगाजल अब रायबरेली के श्रद्धालुओं तक पहुँच गया है।

रायबरेली में महाकुंभ गंगाजल वितरण शुरू।

 

रायबरेली। महाकुंभ प्रयागराज के संगम से लाया गया पवित्र गंगाजल अब रायबरेली के श्रद्धालुओं तक पहुँच गया है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के सहयोग से जनपद एवं तहसील स्तर पर श्रद्धालुओं को वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए दो फायर टेंडरों के माध्यम से यह अमृत रूपी गंगाजल कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। इस विशेष आयोजन में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक रायबरेली मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने इसे श्रद्धालुओं के लिए एक सौगात बताते हुए कहा कि महाकुंभ के पवित्र जल को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। श्रद्धालुओं में गंगाजल वितरण को लेकर उत्साह देखा गया।

 

Previous articleशांति बने त्योहारों का रंग। गोरखपुर: होली और रमजान में शांति व सौहार्द पर जोर होली और रमजान के मद्देनजर गोरखपुर जिला प्रशासन और पुलिस ने शांति समिति की बैठक आयोजित की।
Next articleपासपोर्ट सत्यापन में देरी पर सख्ती गोरखपुर । गोरखपुर में पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश दिया है। लापरवाही और अनावश्यक देरी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here