रायबरेली में महाकुंभ गंगाजल वितरण शुरू।
रायबरेली। महाकुंभ प्रयागराज के संगम से लाया गया पवित्र गंगाजल अब रायबरेली के श्रद्धालुओं तक पहुँच गया है। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के सहयोग से जनपद एवं तहसील स्तर पर श्रद्धालुओं को वितरण के लिए उपलब्ध कराए गए दो फायर टेंडरों के माध्यम से यह अमृत रूपी गंगाजल कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। इस विशेष आयोजन में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक रायबरेली मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने इसे श्रद्धालुओं के लिए एक सौगात बताते हुए कहा कि महाकुंभ के पवित्र जल को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। श्रद्धालुओं में गंगाजल वितरण को लेकर उत्साह देखा गया।















