तेज रफ्तार से बाइक सवार ने मारी टक्कर मौत

उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर में गुरुवार शाम घर से सामान लेने बाजार गई कक्षा 3 की छात्रा को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिस हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे परिजन उसे मेंहदावल सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर जा रहे थे , लेकिन रास्ते में छात्रा ने दम तोड़ दिया। मृतक के छात्रा की बहन के तहरीर पर चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बेलहर थाने के कोइलभार में अफसाना खातून पुत्री सफीकुल्लाह उम्र 11 वर्ष निवासी कोईलभार घर से कुछ सामान लेने के लिए जा रही थी। तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी सांथा पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी मृत्यु हो गई। छात्रा की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतका चार बहनों में तीसरे नंबर की थी, लेकिन पढ़ने में काफी होनहार थी । पिता मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं माता दिव्यांग है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा घटना के बाद मृतक के की बहन रुबीना खातून ने बेलहर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने आरोपी आदिल पुत्र गयासुद्दीन निवासी राजेडीहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Previous articleकाम की बात नमक कम करते ही आएगा सेहत में सुधार
Next articleजयमाल से पहले भड़की दुल्हन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here