ईट से कुच कर हत्या करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गोरखपुर।।
सहजनवा गोरखपुर -सहजनवां नगर पंचायत वार्ड 7 निवासी अनिल पुत्र सुरेंद्र 28 वर्ष की मुख्य बाजार स्थित एक मिष्ठान के दुकान के पीछे 30 नवंबर की रात्रि में अभियुक्त ईट से युवक को कुच कर फरार हो गया था। मृतक की मां कौशल्या देवी के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अभियुक्त के तलाश में जुटी हुई थी। मंगलवार को एसओ विशाल उपाध्याय,कास्टेबिल गोविंद यादव संदिग्ध और वारंटियों की तलाश में गस्त में निकले हुए थे। तभी जानकारी मिली की युवक की ईट से कुच कर हत्या करने वाला अभियुक्त प्रदीप पुत्र निवासी वार्ड 7 लुचई जो जिगिना पुल के पास खड़ा है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया।