मुस्लिम इंडस्ट्रियल हायर सेकेंड्री स्कूल।
बाघनगर में 42 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
– मुस्लिम इंडस्ट्रीयल हायर सेकेंड्री स्कूल बाघनगर में सम्मान समारोह आयोजित
संत कबीर नगर
सेमरियावां मुस्लिम इंडस्ट्रीयल हायर सेकेंड्री स्कूल बाघनगर सम्मान मारोह आयोजित किया गया। इस दौरान गत शैक्षिक सत्र के छह माही परीक्षा बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान एवं टापर को विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इस दौरान कालेज संचालक गुफरान आजम दुरानी
ने प्रतिभाएं हमारे आसपास मौजूद है। बस प्रतिभा को पहचान कर निखारने में सभी को मदद करनी होगी। सफलता का कोई शार्टकट नहीं बल्कि मेहनत के और संघर्षों के बदौलत ही शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति मिल सकती है। लक्य निर्धारित कर मेहनत व लग्न से प्रयास करते रहने से सफलता जरूर मिलेगी। शिक्षा के साथ अनुशासन बहुत जरूरी है।
इस दौरान अंजू, रितेश, सूफिया, महजबीन, अमित, सत्यम, आकाश, सूरज, रवि, अदीबा, काजल, अजय, अकीबा, काजल, संजना, पवन, दानिश,अरूण, इरफान, नदीम,सबा, अविनाश, अंशिका, अनुष्का, असद, अंश, उम्मे हबीबा, अंशिका, अंशिका गुप्ताको ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सह प्रबंधक मोहम्मद अदनान, पूर्व प्रधान मोहम्मद शाहिद हुसेन, जाहिद हुसेन,रामकेश,दिलीप कुमार, रूखसाना , सबाना आदि उपस्थित रहे।